अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, निकला स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया का पोता, बेटे ने कहा- 'षड्यंत्र
भोजपुर:- भोजपुरी फिल्म की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को 50 लाख रुपए की रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बिहार के आरा से एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे आगे की पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया आरोपी आरा के पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा गांव निवासी सतेन्द्र सिंह का पुत्र कुंदन कुमार सिंह है, जो रणवीर सेना के मुखिया स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया का पोता है. पुलिस द्वारा बरमेश्वर मुखिया के पोते की गिरफ्तारी की सूचना के बाद पूरे इलाके में इस बात की चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है. हालांकि गिरफ्तार कुंदन के चाचा और स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया के पुत्र इंदु भूषण सिंह ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए और इस कांड को राजनीतिक षड्यंत्र बताया.
आपको बता दें कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह को 12 नवंबर की रात दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया था. जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, सामने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की. कॉल करने वाले ने अक्षरा से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की और दो दिनों के भीतर पैसा नहीं देने पर जान से मारने की बात कही. धमकी मिलने के बाद अक्षरा ने डीआईजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी.
रात 12.20 बजे फोन कर मांगी रंगदारी
अक्षरा सिंह ने पुलिस से कहा कि उन्हें पहला कॉल रात 12.20 बजे और दूसरा कॉल उसके एक मिनट बाद आया था. कॉल करने वाले ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के भीतर 50 लाख रुपये नहीं मिले, तो उनकी जान को खतरा होगा. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की एक जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्होंने रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते से अपना डेब्यू किया था. वह एक्टर के साथ ही मशहूर सिंगर भी हैं. अक्षरा बिग बॉस समेत अन्य रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी स्थानीय राजनीति में भी गहरी दिलचस्पी है. वह प्रशांत किशोर के जन सुराज से अभियान से भी जुड़ी हैं.
बरमेश्वर मुखिया के पुत्र कही ये बात
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कुंदन के चाचा और स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया के पुत्र इंदु भूषण सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि यह पूरा मामला एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया है. तरारी में चुनाव था और तरारी में जो चुनाव लड़ रहे हैं, उनके इशारे पर ही यह सब हुआ है. कुंदन के द्वारा सोशल मीडिया पर तरारी चुनाव लड़ने वाले नेता पर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा था. इंदु भूषण सिंह का इशारा तरारी से चुनाव लड़ने वाले एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत के पिता सुनील पांडे के तरफ था. हालांकि उनके द्वारा खुलकर नाम नहीं लिया गया. इसके बाद इंदु भूषण सिंह ने कहा कि अक्षरा सिंह कैसी कैरेक्टर की हैं, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. वह लोग पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
मोबाइल से नहीं मिला कोई सबूत
उन्होंने आगे कहा कि पैसे लेकर ही उनके द्वारा इस तरह का आरोप लगाया गया है, क्योंकि कुंदन को जब पटना की पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसके मोबाइल को खंगाला, लेकिन कोई भी मोबाइल से प्रमाण नहीं मिला कि कुंदन के द्वारा अक्षरा सिंह को फोन किया गया है या 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि किसी के इशारे पर इस तरह के काम को उनके द्वारा किया गया है. साथ ही इंदु भूषण सिंह ने यह भी कहा कि कुंदन एक शराबी है और अक्सर वह शराब पीकर विवाद करता रहता है. इस बार भी शराब पीने की वजह से ही उसे जेल भेजा गया है, ना कि अक्षरा सिंह के केस में उसे जेल भेजा गया है. जैसे ही कुंदन को बेल मिलता है और वह बाहर आता है, वैसे ही वह अक्षरा सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.
Lyrana Motion
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *