
भोजपुरी इंडस्ट्री में साइलेंट किलर है ये सिंगर, सीधे दिल को छू जाते हैं इनके गाने!
भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा अपना काम बहुत ही साइलेंट तरीके से करते हैं. इसलिए इनको इंडस्ट्री का साइलेंट किलर स्टार कहा जाने लगा है. अंकुश और राजा दोनों भाई दो जिस्म एक जान हैं.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सिंगर हैं. इन्हीं में से एक सिंगर हैं, जिन्हें इस वक्त इंडस्ट्री में साइलेंट किलर स्टार के नाम से जाना जा रहा है. यह अपने काम को बहुत ही साइलेंट तरीके से करते हैं. इनका काम को दर्शकों की तरफ से खूब प्यार मिलता है. इन्होंने अपनी गायिकी से वह मुकाम हासिल किया है, जिसे हर कोई पाना चाहता है. हालांकि, जिस लेवल के अंकुश राजा सिंगर हैं. उन्हें वह प्यार भी मिलता है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में अगर अंकुश राजा (Silent Killer) को कहा जाए तो गलत नहीं हो होगा, क्यूोंकि ये वह सिंगर हैं, जिन्होंने अपने प्रतिभा से अपना मुकाम हासिल किया है. ये कभी भी किसी से विवाद नहीं किए हैं, और न ही किसी के बारे में कभी गलत बयान दिया है. चाहे मीडिया में हो या स्टेज प्रोग्राम के दौरान, इन्होंने सभी का सम्मान किया है.
इनके गाने सीधे दिल छु जाते हैं!
अंकुश राजा (Silent Killer) को भोजपुरी इंडस्ट्री में इसलिए बोला, क्यूोंकि ये जब गाते है तो इनके गाने सीधे दिल छु जाते हैं! मगर, अफसोस की बात है कि अंकुश राजा ना तो ट्रेडिंग स्टार हैं और पावरस्टार हैं! फिर भी गाना अपने अच्छे कामों के बदौलत इस इंडस्ट्री में अपना स्थान बनाए रखना ये कोई छोटी बात नहीं है.
अंकुश राजा एक नहीं दो हैं, दोनों भाई
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा का जन्म बिहार के सासाराम जिले के टेतरी गांव में हुआ था. अंकुश राजा को मुंबई में Most Dynamic Youtube Star के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. हालांकि, बहुत सारे लोगों को लगता है कि अंकुश राजा एक ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है ये दो भाई है. जो एक साथ भोजपुरी गाने गाते हैं. ये दो दिल एक जान हैं. इन दोनों भाइयों की आपस में कमाल की बॉन्डिंग है.
Lyrana Motion
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *